घर से लापता होने के कुछ घंटों के भीतर बरामद हुए नाबालिग भाई-बहन

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:40 IST2021-12-10T19:40:48+5:302021-12-10T19:40:48+5:30

Minor siblings recovered within hours of missing from home | घर से लापता होने के कुछ घंटों के भीतर बरामद हुए नाबालिग भाई-बहन

घर से लापता होने के कुछ घंटों के भीतर बरामद हुए नाबालिग भाई-बहन

ठाणे, 10 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो नाबालिग भाई-बहनों को उनके घर से लापता होने के कुछ ही घंटों के भीतर बरामद कर लिया गया।

वरिष्ठ इंस्पेक्टर अशोक होनमाने ने बताया कि बृहस्पतिवार को कल्याण के चिकनघर में 13 वर्षीय लड़की और उसका नौ वर्षीय भाई अपने घर से लापता हो गए थे और उनकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।

उन्होंने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज किया गया और बच्चों का पता लगाने के लिए चार दल गठित किए गए। पड़ोसी पुलिस थाने और रेलवे पुलिस को भी सूचना दी गयी।

उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस बल के कर्मियों ने देर रात करीब 12 बजे बच्चों केा एक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते हुए देखा और उन्हें कल्याण लाया गया तथा उनकी मां को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor siblings recovered within hours of missing from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे