जयपुर, 25 दिसंबर राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी जहां चुरू में बृहस्पतिवार की रात को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह रात का न्यूनतम तापमान पिलानी में 4.4 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5.8 डिग्री, सीकर में सात डिग्री, अलवर में 7.6 डिग्री, जैसलमेर में 11.5 डिग्री व बीकानेर में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी जयपुर में न्यूसनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में भी मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।