बलिया में नाबालिग का बलात्कार, दो आरोपी हिरासत में

By भाषा | Updated: September 10, 2021 12:32 IST2021-09-10T12:32:13+5:302021-09-10T12:32:13+5:30

Minor raped in Ballia, two accused in custody | बलिया में नाबालिग का बलात्कार, दो आरोपी हिरासत में

बलिया में नाबालिग का बलात्कार, दो आरोपी हिरासत में

बलिया (उप्र), 10 सितंबर बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय किशोरी के सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार रात 12 वर्षीय किशोरी को उसका चचेरा भाई विकास पांडेय व अमन गुप्ता खेलने के बहाने एक गैस गोदाम के पीछे खेत में ले गये जहां दोनों युवकों ने उसका कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस अधीक्षक राम करन नैय्यर ने बताया कि किशोरी के चाचा की तहरीर पर विकास पांडेय व अमन गुप्ता के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो एक्ट)’ की सुसंगत धारा में नामजद मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि किशोरी को शुक्रवार को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor raped in Ballia, two accused in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे