नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, अध्यापक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:00 IST2021-10-15T20:00:26+5:302021-10-15T20:00:26+5:30

Minor girl raped, teacher arrested | नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, अध्यापक गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, अध्यापक गिरफ्तार

जयपुर, 15 अक्टूबर राजस्थान के झुंझुनू जिले में 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

पीड़िता ने इस बारे में फोन से चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित किया था।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पांच अक्टूबर को नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने शुरू में अपनी मां को घटना के बारे में बताया लेकिन परिजन चुप रहे।

सिंघाना के थानाधिकारी भजन राम ने बताया कि सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपनी पाठ्य पुस्तक में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर देखे और बृहस्पतिवार को अपराध की सूचना वहां दी।

बाल कल्याण समिति के सदस्य हरकत में आए और बच्ची के पास पहुंचे साथ ही उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया जिन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि आरोपी केशव यादव अलवर जिले का रहने वाला है जिसे बृहस्पतिवार देर रात हिरासत में लिया गया और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor girl raped, teacher arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे