मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 दिसंबर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक युवक ने 17 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान अक्षित के रूप में की गयी है। वह फरार है।
पुलिस ने बताया कि युवक ने लड़की का कोतवाली पुलिस थाने के तहत आने वाले उसके गांव से चार दिन पहले कथित तौर पर अपहरण किया। परिवार के सदस्यों को वह पास के एक स्थान पर बेहोशी की हालत में मिली थी।
उन्होंने बताया कि बाद में लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि अक्षित ने उससे बलात्कार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।