नाबालिग छात्रा से सामूहिक बलात्कार, दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज

By भाषा | Updated: December 6, 2021 12:25 IST2021-12-06T12:25:55+5:302021-12-06T12:25:55+5:30

Minor girl gang raped, complaint filed against two youths | नाबालिग छात्रा से सामूहिक बलात्कार, दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज

नाबालिग छात्रा से सामूहिक बलात्कार, दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज

सहारनपुर (उप्र), छह दिसंबर सहारनपुर जिले में दो सगे भाइयों द्वारा 10वीं कक्षा की एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग किशोरी के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि दो पड़ोसी युवकों ने तमंचे का भय दिखाकर उसकी बेटी का अपहरण किया और फिर उसका बलात्कार किया।

शर्मा ने बताया कि तहरीर में आरोप लगाया गया है कि छात्रा जब अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी दोनों भाई वहां पहुंचे और उन्होंने तमंचे का भय दिखाकर उसका अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि युवक उसे अपने घर ले गए और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजन को घटना के बारे में बताया। पीड़िता के परिजन ने दोनों युवकों के खिलाफ गंगोह थाने में तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा की चिकित्सकीय जांच कराई है।

शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor girl gang raped, complaint filed against two youths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे