रेलवे ने कोविड-19 गाइडलाइन्स की बढ़ाई समयसीमा, मास्क नहीं पहनने पर 500 तक का जुर्माना

By रुस्तम राणा | Published: October 8, 2021 10:06 AM2021-10-08T10:06:14+5:302021-10-08T10:09:47+5:30

रेलवे मंत्रालय ने कोविड-19 की गाइडलाइन्स की समयसीमा को छह माह के लिए या फिर अगले निर्देश तक के लिए बढ़ा दिया है और ट्रेन में मास्क न पहनने वाले यात्रियों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Ministry of Railways extended its COVID-19 guidelines for six months or till further instructions | रेलवे ने कोविड-19 गाइडलाइन्स की बढ़ाई समयसीमा, मास्क नहीं पहनने पर 500 तक का जुर्माना

रेल मंत्रालय

Highlights16 अप्रैल 2022 तक के लिए बढाई गई गाइडलाइन्सथूकने पर भी है जुर्माने का प्रावधान

कोविड-19 को लेकर रेल मंत्रालय ने गाइडलाइन्स  के नियमों को 6 महीने के लिए या अगले निर्देश तक के लिए बढ़ा दिया है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, रेलवे परिसर और ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों पर 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। फेस्टिवल सीजन से पहले रेलवे के ये नए दिशा-निर्देश आए हैं। फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में सबसे ज्यादा लोग यात्रा करते हैं, ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव और इसके प्रसार को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

16 अप्रैल 2022 तक के लिए बढाई गई गाइडलाइन्स

भारतीय रेल मंत्रालय के नए नोटिफिकेशन में कहा है कि कोविड-19 की गाइडलाइन्स को 16 अप्रैल 2022 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि रेल मंत्रालय की कोरोना-19 से जुड़ी गाइडलाइन्स की अवधि इसी महीने 16 अक्टूबर को खत्म हो रही थी। रेलवे मंत्रालय ने अपनी समीक्षा के बाद यह पाया कि अभी इस नियम को लागू रखने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना का असर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

थूकने पर भी है जुर्माने का प्रावधान

रेलवे के दिशा-निर्देश के तहत अगर आप रेलवे स्टेशन या ट्रेन के अंदर यहां-वहां थूकते हैं या फिर गंदगी फैलाते हैं तो भी आप पर 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, इस बार के नोटिफिकेशन में थूकने या गंदगी फैलाने की बात का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन जिस कानून के तहत मास्क को अनिवार्य किया गया है, उसमें थूकने और गंदगी फैलाने पर भी 500 रुपये का जुर्माना लगता है।

कोरोना के आंकड़ें

रेलवे के ये दिशा-निर्देश तब आए हैं जब देशभर में एक दिन में 20 हजार से भी अधिक केस आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में ही देशभर में 21,257 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2,40,221 सक्रिय मामले हैं। कोरोना के ये मामले पिछले 205 दिनों में सबसे कम हैं।

Web Title: Ministry of Railways extended its COVID-19 guidelines for six months or till further instructions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे