अल्पसंख्यक मंत्रालय 20 फरवरी को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ विषय पर मुशायरा आयोजित करेगा

By भाषा | Updated: February 13, 2021 16:28 IST2021-02-13T16:28:07+5:302021-02-13T16:28:07+5:30

Ministry of Minorities will conduct Mushaira on 'Ek Bharat, Shrestha Bharat' on 20 February | अल्पसंख्यक मंत्रालय 20 फरवरी को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ विषय पर मुशायरा आयोजित करेगा

अल्पसंख्यक मंत्रालय 20 फरवरी को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ विषय पर मुशायरा आयोजित करेगा

नयी दिल्ली, 13 फरवरी केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 20 फरवरी को यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ विषय पर एक मुशायरा आयोजित करेगा जिसमें देश भर के मशहूर शायर अपनी शेरो-शायरी पेश करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह आयोजन आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा जिसमें वसीम बरेलवी, शबीना अदीब, मंज़र भोपाली, पॉपुलर मीरूथी, सबा बलरामपुरी, नसीम निकहत, मुमताज नसीम, वी पी सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह शजर, खुर्शीद हैदर, अकील नोमानी, नैयर जलालपुरी और सिकंदर हयात गदबाद हिस्सा लेंगे।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि शायर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित अपनी रचनाएं पेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘मुशायरा’ और ‘कवि सम्मेलन’ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है जो विविधता में एकता के ताने-बाने को मजबूत करती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक तरफ तो सामाजिक एवं सांस्कृतिक सद्भाव का संदेश देते हैं जबकि दूसरी तरफ वे युवा पीढ़ी को देश की कला संस्कृति, विरासत एवं रीति-नीति से रूबरू कराते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Minorities will conduct Mushaira on 'Ek Bharat, Shrestha Bharat' on 20 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे