पश्चिम बंगाल में भीड़ के हमले में बचे मंत्री, विधायक

By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:34 IST2021-11-11T00:34:03+5:302021-11-11T00:34:03+5:30

Ministers, MLAs survived mob attack in West Bengal | पश्चिम बंगाल में भीड़ के हमले में बचे मंत्री, विधायक

पश्चिम बंगाल में भीड़ के हमले में बचे मंत्री, विधायक

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल), 10 नवंबर पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत साहा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक पर बुधवार की शाम मुर्शिदाबाद जिले में भीड़ ने हमला कर दिया। ऐसा संदेह है कि पार्टी के गुटों के बीच झगड़े में भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी मंत्री और स्थानीय विधायक जिबान कृष्ण साहा हमले में बच गए। यह हमला बुर्वान निर्वाचन क्षेत्र में हुआ।

जैसे ही वे बिपरा शेखर इलाके में एक दुर्घटना पीड़ित के घर से बाहर आ रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी पर ईंटें फेंकी जिससे गाड़ी की खिड़की का कांच टूट गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें (मंत्री) वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’

हमले में कथित संलिप्तता के लिए कम से कम 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह घटना टीएमसी के गुटों के बीच झगड़े के कारण होने का संदेह है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्टी की एक बैठक नजदीक के स्थान पर हो रही थी और बैठक में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

मुर्शिदाबाद जिले से टीएमसी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘असामाजिक तत्वों के एक समूह ने हम पर हमला किया। मैं नहीं जानता कि वे कौन थे।’’

जिले से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि यह साफ तौर पर टीएमसी के भीतर कलह का मामला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministers, MLAs survived mob attack in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे