कश्मीर में अग्रिम चौकी पर पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री भट्ट, सेना की प्रशंसा की

By भाषा | Published: August 29, 2021 07:02 PM2021-08-29T19:02:41+5:302021-08-29T19:02:41+5:30

Minister of State for Defense Bhatt reached the forward post in Kashmir, praised the army | कश्मीर में अग्रिम चौकी पर पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री भट्ट, सेना की प्रशंसा की

कश्मीर में अग्रिम चौकी पर पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री भट्ट, सेना की प्रशंसा की

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रविवार को कश्मीर में सेना से कहा कि वह उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए तैयार रहे। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन, रविवार को भट्ट अग्रिम चौकी पर पहुंचे, जहां स्थानीय कमांडरों ने उन्हें नियंत्रण रेखा से संबंधित संपूर्ण हालात की जानकारी दी। सैनिकों के साथ यहां बातचीत के दौरान मंत्री ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अथक लड़ाई लड़ रही भारतीय सेना की प्रशंसा की। प्रवक्ता ने बताया कि भट्ट ने ‘‘उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निबटने की जरूरत पर बल दिया।’’ उन्होंने बताया कि भट्ट ने चिनार कोर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वह शनिवार को यहां पहुंचे और उनकी अगवानी चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने की। उन्होंने भट्ट को वर्तमान सुरक्षा हालात, सीमा और आंतरिक क्षेत्र की शत्रुओं से सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवादी संगठनों से जोड़ने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें निशाना बनाने के सेना के प्रयासों की जानकारी भी मंत्री को दी गई। उनके साथ, स्थानीय युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने से रोकने तथा स्थानीय आतंकवादियों के आत्मसमर्पण के अनुकूल हालात बनाने के बारे में भी चर्चा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister of State for Defense Bhatt reached the forward post in Kashmir, praised the army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Valley