दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश का अनुमान

By भाषा | Updated: August 5, 2021 10:49 IST2021-08-05T10:49:54+5:302021-08-05T10:49:54+5:30

Minimum temperature of 26.5 degree Celsius in Delhi, light rain forecast | दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश का अनुमान

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश का अनुमान

नयी दिल्ली, पांच अगस्त भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने बताया कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन-चार दिन हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने पहले कहा था कि दिल्ली में अगस्त में सामान्य वर्षा होने की संभावना है। शहर में जुलाई में असमान्य रूप से भारी बारिश हुई थी।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 93 रहा।

एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 35.2 और 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minimum temperature of 26.5 degree Celsius in Delhi, light rain forecast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे