दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दोपहर में हल्की बारिश की आशंका

By भाषा | Updated: October 2, 2021 12:27 IST2021-10-02T12:27:12+5:302021-10-02T12:27:12+5:30

Minimum temperature in Delhi is 26.7 degree Celsius, light rain expected in the afternoon | दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दोपहर में हल्की बारिश की आशंका

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दोपहर में हल्की बारिश की आशंका

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार, आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई।

आईएमडी ने कहा कि आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी तथा बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 रहा जो कि “मध्यम” श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 के बीच “खराब”, 301 से 400 के बीच “बेहद खराब” तथा 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minimum temperature in Delhi is 26.7 degree Celsius, light rain expected in the afternoon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे