नोएडा के सर्फाबाद गांव में जनता के लिए जल्दी ही खोला जा सकता है मिनी स्टेडियम
By भाषा | Updated: August 30, 2021 00:59 IST2021-08-30T00:59:21+5:302021-08-30T00:59:21+5:30

नोएडा के सर्फाबाद गांव में जनता के लिए जल्दी ही खोला जा सकता है मिनी स्टेडियम
नोएडा का पहला ‘मिनी इनडोर स्टेडियम’ सितंबर में जनता के लिए खोला जा सकता है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि स्टेडियम की देखरेख और संचालन के लिए निजी कंपनियों से प्राप्त प्रस्तावों पर स्थानीय प्राधिकरण विचार कर रहा है। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि यह स्टेडियम सर्फाबाद गांव में स्थित है और 54 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कुश्ती, जुडो, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो तथा अन्य खेलों की सुविधा है जिसका लाभ खेल में रुचि रखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा उठा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।