प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने डाल दिया हवालात में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 19, 2022 02:04 PM2022-04-19T14:04:45+5:302022-04-19T14:09:56+5:30

मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर के आदिल अली नाम के एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने के मामले में गिरफ्तार किया है

Mimicry of Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah was heavy for the young man, the police put him in lockup | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने डाल दिया हवालात में

फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश के जबलपुर में पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह की मिमिक्री करना एक युवक को पड़ा भारीपुलिस ने आदिल को पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के बारे में टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया हैपुलिस ने यह एक्शन इसलिए क्योंकि गिरफ्तार आदिल का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था

जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री करने और उनका उपहास उड़ाने के आरोप में मध्य प्रदेश पुलिस ने 38 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि युवक ने एक वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

इस मामले में जानकारी देते हुए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा, सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहे एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आदिल अली को ओमती पुलिस थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा, "आरोपी आदिल पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा कराने का इरादे रखना) और 294 (आपत्तिजनक गीत और कार्य में शामिल होना) के तहत केस दर्ज किया गया है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से प्रसिद्धी पाने वाले मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने बीते 16 अप्रैल को ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी थी कि पीएम मोदी की मिमिक्री करना अब उनको बहुत भारी पड़ रहा है क्योंकि जिस मिमिक्री के कारण उन्हें देशभर में पहचान मिली अब वो ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है।

श्याम रंगीला ने इस मामले में ट्वीट करके करके कहा था, "प्रिय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी मैं एक छोटा सा कलाकार हूं, आपकी व कई लोगों की मिमिक्री करता हूं। दुःखद है कि मैं ये कभी टीवी पर नहीं कर सकता क्यूंकि टीवी चैनल के लोग आपसे डरते है। आपको तो मज़ाक़ पसंद भी है, तो फिर भी वे क्यूं डरते है आपकी मिमिक्री से? क्या आपकी मिमिक्री जुर्म है?"

इससे पहले भी साल 2017 में श्याम रंगीला ने मशहूर इंडियन कॉमेडी शो 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में पीएम मोदी की मिमिक्री की थी और इस कार्यक्रम में बतौर जज अक्षय कुमार भी शमिल थे। इस शो को जजों ने बेहद सराहा था लेकिन उसके बावजूद वो शो कभी प्रसारित नहीं किया गया।

जबकि 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो के प्रोमो में अक्षय कुमार सहित अन्य जजों ने पीएम मोदी की मिमिक्री करने के लिए श्याम रंगीला को स्टैंडिंग ओवीशन भी दिया था। 

Web Title: Mimicry of Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah was heavy for the young man, the police put him in lockup

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे