मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद को झटका! योगी ने 6 मंत्रियों को मिल्कीपुर सीट जिताने का टास्क सौंपा
By राजेंद्र कुमार | Updated: January 6, 2025 19:01 IST2025-01-06T19:01:25+5:302025-01-06T19:01:25+5:30
यूपी सीएम ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की ठान ली है और इस टास्क को पूरा करने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने छह मंत्रियों के कंधे पर डाल दी है।

मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद को झटका! योगी ने 6 मंत्रियों को मिल्कीपुर सीट जिताने का टास्क सौंपा
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते लोकसभा चुनावों में अयोध्या (फैजाबाद) संसदीय सीट पर हुई हार से अभी तक आहत है। यही वजह है कि उन्होंने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की ठान ली है और इस टास्क को पूरा करने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने छह मंत्रियों के कंधे पर डाल दी है।
इसके अलावा उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है। अब यह छह मंत्री अयोध्या और मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटेंगे और स्थानीय स्तर पर घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे। इसके अलावा सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के घर जाकर चुनाव लड़ने वाले पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
योगी के मंत्री इस तरह बनाएंगे माहौल
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए कभी भी आसान नहीं रही है। बीते विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के अवधेश प्रसाद चुनाव जीते थे। फिर बीते लोकसभा में अवधेश प्रसाद ने अयोध्या संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और उन्होंने अयोध्या सीट से दो बार चुनाव जीते भाजपा के लल्लू सिंह को चुनाव हरा दिया।
अवधेश प्रसाद की यह भाजपा और सीएम योगी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। देश भर में इस सीट पर भाजपा की हुई हार चर्चा का मुद्दा बनी। ऐसे में अब सीएम योगी मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की जीत का झंडा फहराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने जीत का माइक्रो मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है।
इस प्लान को लागू करने के लिए ही उन्होंने अपने छह मंत्रियों की ड्यूटी अयोध्या में लगा दी है, जिन मंत्रियों को मिल्कीपुर सीट को जिताने का टास्क सीएम योगी ने सौंपा हैं, उनमें अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही के साथ ही जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, आयुष एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह तथा सतीश शर्मा शामिल हैं।
इसके अलावा सीएम योगी और दोनों उप मुख्यमंत्री भी लगातार इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आएंगे, जबकि योगी सरकार के मंत्री यहां जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करेंगे और लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे।
कोई रिस्क नहीं लेना चाहते सीएम योगी :
मिल्कीपुर सीट जीतने के लिए सीएम योगी और भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। फिर भी चुनावी तैयारी को लेकर भाजपा ने सपा के बाजी मार ली है। सपा इस सीट से अवधेश प्रसाद के पुत्र को चुनाव लड़ा रही है, लेकिन सपा का चुनाव प्रचार अभी गति नहीं पकड़ा है, जबकि सीएम योगी ने यह निर्देश दे दिया है कि अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार की जीत का माहौल तैयार करने के लिए वहां कैंप करने वाले सभी छह मंत्री मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ वार टोली बनाकर जनता से सीधा संवाद और जनसंपर्क करेंगे।
इस दौरान वह सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे। क्षेत्र में बनाए जा रहे पीएम आवास और शौचालय आदि के निर्माण कार्य को भी देखेंगे। जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके घर में ये मंत्री जाएंगे ताकि क्षेत्र में उन लोगों में यह संदेश जाये की योगी सरकार अपने लोगों का ख्याल रखती है।
फिलहाल सीएम योगी अयोध्या की इस सीट पर इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए लोकसभा चुनाव के बाद सात बार वह मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आ चुके हैं। और अब उन्होंने छह मंत्रियों की यहां ड्यूटी लगाकर समूचे विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक पहुंचने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है।