सैन्य परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला: एक और अधिकारी को 15 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 19:33 IST2021-03-10T19:33:09+5:302021-03-10T19:33:09+5:30

Military examination question paper leak case: one more officer sent to police remand till 15 March | सैन्य परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला: एक और अधिकारी को 15 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया

सैन्य परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला: एक और अधिकारी को 15 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया

पुणे, 10 मार्च सेना की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में दिल्ली में गिरफ्तार किये गये एक मेजर को बुधवार को यहां एक अदालत ने 15 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

आरोपी मेजर वसंत विजय किलारी (45) को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस आर नवंदार के समक्ष पेश किया गया था।

सरकारी अभियोजक प्रेमकुमार अग्रवाल ने किलारी की पुलिस हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा कि किलारी इस मामले में तमिलनाडु से रविवार को गिरफ्तार मेजर रैंक के एक अन्य अधिकारी थिरू मुरुगन थांगवेलु के सहपाठी हैं।

अग्रवाल ने अदालत से कहा, ‘‘रिकॉर्ड अधिकारी के रूप में पदस्थ मेजर रैंक के अधिकारी किलारी ने कागज थांगवेलु को दिए थे और उन्होंने इन्हें मामले के सात आरोपियों में से एक भारत अदाकमोल को दिया।’’

अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को किलारी से यह पूछताछ करनी है कि उन्हें प्रश्नपत्र कहां से मिला। अभियोजन पक्ष ने अदालत को यह भी बताया कि पुलिस को आरोपियों के बीच वित्तीय संबंधों की भी जांच करनी है।

हालांकि किलारी की ओर से पेश बचाव पक्ष के वकील ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को पुलिस हिरासत में भेजने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस को उनका फोन मिल चुका है और वह मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से डेटा प्राप्त कर सकती है।

दलीलें सुनने के बाद अदालत ने किलारी को 15 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस मामले में दो मेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रश्न पत्र लीक होने के कारण 28 फरवरी को निर्धारित सेना भर्ती परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Military examination question paper leak case: one more officer sent to police remand till 15 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे