उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके

By भाषा | Published: October 20, 2021 02:44 PM2021-10-20T14:44:36+5:302021-10-20T14:44:36+5:30

Mild tremors of earthquake in parts of North Karnataka | उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके

उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके

बेंगलुरु, 20 अक्टूबर उत्तरी कर्नाटक के विजयपुर जिले में बुधवार सुबह 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार, पूर्वाह्न 10 बजकर 29 मिनट पर विजयपुर के धनारंगी में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

केएसएनडीएमसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ भूकंप का केन्द्र विजयपुर के धनारंगी में 2.9 किलोमीटर की गहराई में था।’’

बयान में कहा गया है कि इसकी तीव्रता कम थी और इसके झटके अधिकतम 12 से 15 किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए होंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘ इतनी कम तीव्रता के भूकंप से लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता...।’’

गौरतलब है कि अक्टूबर में सातवीं बार कर्नाटक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले बीदर और कलबुर्गी में झटके महसूस किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mild tremors of earthquake in parts of North Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे