कश्मीर: घाटी में आई प्रवासी पक्षियों की बहार, अब तक 8 लाख आ चुके है पंक्षी, कुछ दिनों में 12 से 14 लाख आने की है उम्मीद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 12, 2022 15:56 IST2022-12-12T15:46:58+5:302022-12-12T15:56:05+5:30

आपको बता दें कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में शालबाग वेटलैंड में ही इस बार 15000 के करीब प्रवासी पक्षियों ने डेरा जमाया है। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, शालबाग वेटलैंड में इस बार एक प्रमुख पक्षी उत्सव आयोजित किया जाएगा क्योंकि प्रशासन को उम्मीद है कि इस अभयारण्य में अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी पक्षी आएंगे।

Migratory birds spring valley so far 8 lakh birds arrived Kashmir 12 to 14 lakh expected arrive few days | कश्मीर: घाटी में आई प्रवासी पक्षियों की बहार, अब तक 8 लाख आ चुके है पंक्षी, कुछ दिनों में 12 से 14 लाख आने की है उम्मीद

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकश्मीर में प्रवासी पक्षियों का आना अब शुरू हो गया है। अब तक ये पंक्षी आठ लाख की संख्या में आ चुके है।ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में कई और पंक्षियों की भी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

जम्मू: कश्मीर में शांति की बयार के साथ ही प्रवासी पक्षियों की भी बहार आई हुई है। इस साल अभी तक अक्तूबर से कश्मीर में लगभग आठ लाख से कुछ अधिक प्रवासी पक्षी आए हैं। यह संख्या अगले कुछ दिनों में 12 से 14 लाख पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है। 

साइबेरिया, चीन और जापान से यहां पर आती है पंक्षियां

श्रीनगर के बाहरी इलाके में जैनकोट क्षेत्र में स्थित होकरसर के अतिरिक्त शालबाग वेटलैंड में भी साइबेरिया चीन और जापान से आने वाले लाखों प्रवासी पक्षियों ने डेरा लगाया है। ये पक्षी अक्तूबर में ठंड की शुरूआत से ही आने शुरू हो गए थे।

इस साल कोई नई पंक्षी नहीं आई है

शालबाग के रेंज आफिसर मुहम्मद अशरफ काबली के बकौल, मौसम में सुधार के बाद उनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल घाटी में कोई नया पक्षी नहीं आया है। 
काबली ने बताया कि घाटी में आने वाले कुछ पुराने पक्षी गीज, बार गीज, व्हाइट हील डक, शोवेलर, रेड-क्रेस्टेड पोचर्ड, व्हाइट-आइड पोचर्ड, कामन टील, पिंटेल, मैलार्ड, गडवाल, कूट, हुंक और ग्रेलैग हैं। इनमें से, पिंटेल, कामन टील और गडवाल इस वेटलैंड में अधिकतम संख्या में आते हैं।

पंक्षियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रमुख पक्षी उत्सव का होगा आयोजन

यही नहीं मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में शालबाग वेटलैंड में ही इस बार 15000 के करीब प्रवासी पक्षियों ने डेरा जमाया है। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, शालबाग वेटलैंड में इस बार एक प्रमुख पक्षी उत्सव आयोजित किया जाएगा क्योंकि प्रशासन को उम्मीद है कि इस अभयारण्य में अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी पक्षी आएंगे। 

उनका कहना था कि इस वेटलैंड में इस बार जलस्तर भी बढ़ गया है और अब इसके आसपास बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा व एक पुल का भी जीर्णाद्धार किया जाएगा ताकि यहां और गतिविधियां संचालित की जा सकें।

इन पंक्षियों के आने पर क्या कहना है वाइल्ड लाइफ वार्डन वेटलैंड्स का

कश्मीर की वाइल्ड लाइफ वार्डन वेटलैंड्स इफशान दीवान का कहना था कि उन्हें इस साल 12 से 14 लाख प्रवासी पक्षियों के आने की उम्मीद है। वे कहती थीं कि पक्षियों के अवैध शिकार को रोकने के लिए सभी नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं। 

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ये पक्षी कश्मीर के पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखने में सहायक हैं, इसलिए उन्हें उतना ही प्यार किया जाना चाहिए जितना हम अपने बच्चों को देते हैं।

Web Title: Migratory birds spring valley so far 8 lakh birds arrived Kashmir 12 to 14 lakh expected arrive few days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे