श्रीनगर एयर बेस पर तैनात किए गए मिग -29 लड़ाकू विमान, आधुनिक मिसाइलों और नाइट विजन से लैस है अपग्रेडेड वर्जन

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 16, 2023 13:55 IST2023-08-16T13:54:14+5:302023-08-16T13:55:41+5:30

श्रीनगर में तैनात किए गए मिग-29 अपग्रेड किए गए हैं और मॉर्डन फीचर्स से लैस हैं। इनमें लंबी दूरी की एयर-टु-एयर मिसाइलें, नाइट विजन, एयर-टु-एयर रिफ्यूलिंग समेत कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

MiG-29 fighter aircraft deployed at Srinagar air base upgraded version equipped with modern missiles | श्रीनगर एयर बेस पर तैनात किए गए मिग -29 लड़ाकू विमान, आधुनिक मिसाइलों और नाइट विजन से लैस है अपग्रेडेड वर्जन

श्रीनगर में तैनात किए गए मिग-29 अपग्रेड किए गए हैं

Highlightsश्रीनगर एयर बेस पर मिग -29 लड़ाकू जेट विमान तैनात किए गएपहले इस बेस पर मिग-21 विमान तैनात थेश्रीनगर एयर बेस पाकिस्तान के बेहद नजदीक है

श्रीनगर: भारतीय वायुसेना ने एक बड़ा रणनीतिक कदम उठाते हुए श्रीनगर एयर बेस पर मिग -29 लड़ाकू जेट विमानों का एक स्क्वाड्रन तैनात किया है। श्रीनगर एयर बेस पाकिस्तान के बेहद नजदीक है और इसे  'उत्तर के रक्षक' के रूप में जाना जाता है। पहले इस बेस पर मिग-21 विमान तैनात थे। फरवरी 2019 में बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही इस बेस को उन्नत विमानों से लैस करने की योजना बनाई जा रही थी।

श्रीनगर एयर बेस को ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन कहते हैं। यहां तैनात र मिग-21 स्क्वाड्रन को उन्नत मिग-29 से बदल दिया है। बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के समय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान इसी बेस से मिग-21 लेकर उड़े थे। पाकिस्तान की तरफ से आने वाले किसी खतरे से निपटने के लिए श्रीनगर एयर बेस ही पहली सुरक्षा पक्ति है। बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया था। अब मिग-29, पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के किसी भी प्रयास का जवाब देने वाला पहला विमान होगा।

श्रीनगर में तैनात किए गए मिग-29 अपग्रेड किए गए हैं और मॉर्डन फीचर्स से लैस हैं। इनमें लंबी दूरी की एयर-टु-एयर मिसाइलें, नाइट विजन, एयर-टु-एयर रिफ्यूलिंग समेत कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा अपग्रेड किए गए मिग-29 को रात में नाइट विजन गॉगल्स की मदद से उड़ाया जा सकता है। ये आसमान में दूसरे एयरक्राफ्ट से फ्यूल ले सकता है, जिससे यह लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है।

बता दें कि वायुसेना के मिग 21 विमान बेहद पुराने हो चुके थे और इनके लगातार दुर्घटना्ग्रस्त होने के कारण भारतीय वायुसेना परेशान भी थी। 1960 के दशक की शुरुआत में वायुसेना में शामिल किए गए जाने के बाद अभी तक 400 मिग -21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं। वायुसेना मिग 21 को अपने बेड़े से पूरी तरह हटाने पर विचार कर रही है। इसके लिए  रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल फरवरी में 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ ₹48,000 करोड़ का सौदा किया है। मिग 21 के सभी स्क्वाड्रन को तेजस से बदला जाएगा। इसके अलावा वायुसेना 114 मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट खरीदने पर भी विचार कर रही है। 

Web Title: MiG-29 fighter aircraft deployed at Srinagar air base upgraded version equipped with modern missiles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे