#MeToo: थिए‌टर आर्टिस्ट ने हीरोइन पर लगाया सेक्‍शुअल हैरेसमेंट का आरोप, रजनीकांत की 2.0 में निभा रही हैं अहम किरदार

By भाषा | Updated: November 1, 2018 20:17 IST2018-11-01T20:17:45+5:302018-11-01T20:17:45+5:30

#MeToo अभियान के तहत यह दूसरा ऐसा मामला है जिसमें एक महिला पर आरोप लगे हैं। तमिलनाडु से इस तरह का यह पहला मामला है।

#MeToo: Theater artist accuses 2.0 actress for sexual harassment | #MeToo: थिए‌टर आर्टिस्ट ने हीरोइन पर लगाया सेक्‍शुअल हैरेसमेंट का आरोप, रजनीकांत की 2.0 में निभा रही हैं अहम किरदार

माया एस कृष्‍णनन रजनीकांत के साथ बायें, अनन्या रामप्रसाद दायें (फाइल फोटो)

देश में पिछले कुछ दिन से ‘मी टू’ अभियान सुर्खियों में बना हुआ है और इसी बीच चेन्नई की एक रंगकर्मी ने अभिनेत्री माया एस कृष्णन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। माया कृष्णन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। वह प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 में दिखाई देंगी।

इस अभियान के तहत यह दूसरा ऐसा मामला है जिसमें एक महिला पर आरोप लगे हैं। तमिलनाडु से इस तरह का यह पहला मामला है।

चेन्नई में रहने वाली रंगकर्मी अनन्या रामप्रसाद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं यौन, मानसिक, भावनात्मक उत्पीड़न और बदसलूकी का शिकार रही हूं और वो भी माया एस कृष्णन के हाथों।’’ 

हालांकि कृष्णन ने अपने फेसबुक पेज पर आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह मदद की कोशिश कर रही थीं और कानून प्रक्रिया का सामना करने को तैयार हैं।

अभिनेता विक्रम की आने वाली फिल्म ‘ध्रुव नटचतीराम’ में भी काम कर रहीं कृष्णन ने कहा, ‘‘मैं पोस्ट में लिखे सभी आरोपों से इनकार करती हूं। उसे बच्ची समझना मेरी भूल थी। मैं अब फिर यह नहीं करुंगी।’’ 

पिछले महीने ही लोकप्रिय हास्य अदाकारा कनीज सुरका ने साथी हास्य अभिनेत्री अदिति मित्तल पर दो साल पहले एक कॉमेडी शो में मुंह पर जबरन चूमने का आरोप लगाया था।

मित्तल ने इस मामले में बिना शर्ता माफी मांग ली थी।  पिछले दिनों लोकप्रिय गायिका चिन्मयी श्रपदा ने गीतकार वैरामुत्थू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिन्होंने इसे खारिज कर दिया था।

Web Title: #MeToo: Theater artist accuses 2.0 actress for sexual harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे