हिरासत में लिए गए कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षक, बाद में छोड़े गए
By भाषा | Updated: February 5, 2021 21:18 IST2021-02-05T21:18:17+5:302021-02-05T21:18:17+5:30

हिरासत में लिए गए कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षक, बाद में छोड़े गए
कोलकाता, पांच फरवरी वेतन समीक्षा और सेवानिवृत्ति लाभों की मांग को लेकर राज्य सचिवालय की ओर मार्च कर रहे कई पारा शिक्षकों को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी सुबोध मलिक चौराहे पर एकत्र हुए थे और वहां से वे एस.एन बनर्जी रोड की ओर बढ़े, जहां उन्होंने से अवरोधकों को पार कर लिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘चेतावनी पर ध्यान दिए बगैर पर शिक्षक रानी रश्मोनी एवेन्यू पहुंचे, उनमें से कुछ को हिरासत में लिया गया। उन्हें कोलकाता पुलिस के मुख्यालय ले जाया गया, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।’’
स्थाई शिक्षकों के समान वेतन और अन्य लाभ की मांग को लेकर पारा शिक्षक (अस्थाई शिक्षक) दिसंबर, 2020 से शिक्षा विभाग के मुख्यालय ‘बिकास भवन’ के बाहर धरना दे रहे हैं।
मार्च का आयोजन करने वाले ‘पारा शिक्षक ओईक्यो मंच’ के सदस्य ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
मंच के संयोजक भागीरथी घोष ने कहा, ‘‘हमने दिसंबर, 2019 में एक महीने की भूख हड़ताल भी की थी। उस वक्त सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ....।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।