पंजाब के आदमपुर में पारा 0.5 डिग्री दर्ज किया गया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 17:38 IST2021-01-30T17:38:18+5:302021-01-30T17:38:18+5:30

Mercury recorded 0.5 degree in Adampur, Punjab | पंजाब के आदमपुर में पारा 0.5 डिग्री दर्ज किया गया

पंजाब के आदमपुर में पारा 0.5 डिग्री दर्ज किया गया

चंडीगढ़, 30 जनवरी पंजाब और हरियाणा शनिवार को भी शीतलहर की चपेट में रहे। पंजाब के आदमपुर में पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में भी जबरदस्त ठंड का अहसास हुआ और इन स्थानों पर तापमान क्रमश: 1.3, 5.8 और 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य तापमान से करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा।

वहीं, पठानकोट, हलवाड़ा, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.7, 2.9, 2.1, 1.6 और तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस बीच, हरियाणा के अंबाला, हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.9, 3.2 और 4.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा।

दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercury recorded 0.5 degree in Adampur, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे