राजस्थान के कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे, मतगणना का समय बदला गया

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:26 IST2021-12-20T18:26:06+5:302021-12-20T18:26:06+5:30

mercury below zero in many places of rajasthan, counting time changed | राजस्थान के कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे, मतगणना का समय बदला गया

राजस्थान के कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे, मतगणना का समय बदला गया

जयपुर, 20 दिसंबर राजस्थान के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और चुरू व सीकर सहित कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है।

इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पाले से फसलों को होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक करें व कृषि कार्यों के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।

वहीं, कड़ाके की सर्दी के कारण चार जिलों में मंगलवार को पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए पड़े वोटों की गिनती का समय दो घंटे आगे बढ़ा दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राजस्थान के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। रविवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। इसी प्रकार करौली में (-) 0.1 डिग्री, सीकर व चुरू में (-) 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार रात को अलवर में 1.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री, अलवर में 1.6 डिग्री, संगरिया में 1.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.6 डिग्री, पिलानी में 3.3 डिग्री, ऐरनपुरा में 4.0 डिग्री, गंगानगर में 4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। राज्य में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री से लेकर 28.9 डिग्री के बीच है।वहीं, राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

मौसम विभाग ने राज्य गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, झुंझुनू, नागौर व भरतपुर सहित अनेक जिलों में आगामी 24 घंटे के लिए भी शीत लहर चलने की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘पिछले कुछ दिनों में राज्य के चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, भीलवाड़ा एवम् हनुमानगढ़ जिलों में पाला पड़ने की सूचना प्राप्त हुई हैं। फसलों को पाले से होने वाले नुकसान से हल्की सिंचाई करके बचाया जा सकता है। इस हेतु कृषि विभाग को किसानों के मध्य इसका व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तथा ऊर्जा विभाग को इन जिलों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।’’

वहीं राज्य चुनाव आयोग ने राजस्थान के चार जिलों बारां, कोटा, गंगानगर और करौली में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना के समय को कड़ाके की सर्दी को देखते हुए दो घंटे आगे बढ़ा दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इन जिलों में जिला मुख्यालयों पर मतगणना 21 दिसंबर को सुबह नौ बजे से होनी थी। लेकिन राज्य में बढ़ती शीत लहर और कोहरे को देखते हुए आयोग ने समय को दो घंटे आगे बढ़ाकर मतगणना पूर्वाह्न 11 बजे से करवाने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: mercury below zero in many places of rajasthan, counting time changed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे