कोलकाता में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प

By भाषा | Published: December 5, 2019 05:47 AM2019-12-05T05:47:25+5:302019-12-05T05:47:25+5:30

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा राज्य में शांति -स्थिरता का माहौल खराब करना चाहती है। बंगाल के लोग उन्हें करारा जवाब देंगे । 

Members of Hindu Jagran Manch clash with police in Kolkata | कोलकाता में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प

कोलकाता में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प

Highlightsपुलिस ने हाजरा और उनके समर्थकों को रोक दिया आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं और उनकी हत्याएं हो रही हैं

हाल में शहर में आरएसएस के एक कार्यकर्ता पर हुए हमले के खिलाफ बुधवार को हिंदू जागरण मंच (एचजेएम) के कार्यकर्ताओं की रैली के दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गयी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन एचजेएम ने कोलकाता के मेटियाब्रुज इलाके में संघ के कार्यकर्ता वीर बहादुर सिंह पर हमले के विरोध में यहां सियालदह से एसप्लानेड तक रैली निकाली। अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को सिंह को गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एचजेएम के मार्च को रोकने के लिए सियालदह स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलायीं। एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास रोके जाने पर भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने समर्थकों के साथ रानी रशमोनी इलाके में अलग रैली निकाली। पुलिस ने हाजरा और उनके समर्थकों को रोक दिया । हाजरा को हिरासत में लेने की कोशिश की गयी तो उनके सुरक्षा कर्मी सीपीएफ (केंद्रीय पुलिस बल) और कोलकाता पुलिस कर्मियों की भिड़ंत हो गयी । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

हालात पर नियंत्रण के लिए उपायुक्त (मध्य) सुधीर कुमार नीलकांतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी । एचजेएम कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि बंगाल में हिंदुओं को रैली निकालने का भी अधिकार नहीं है। विजयवर्गीय ने सवाल किया, ‘‘बंगाल में हिंदुओं को रैली निकालने का भी अधिकार नहीं है? यह पूरी तरह अस्वीकार्य है।

आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं और उनकी हत्याएं हो रही हैं और हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध भी नहीं कर सकते। क्या यह बंगाल में लोकतंत्र का संकेत है या तानाशाही का? ’’ तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा राज्य में अमन चैन का माहौल बिगाड़ना चाहती है । तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा राज्य में शांति -स्थिरता का माहौल खराब करना चाहती है। बंगाल के लोग उन्हें करारा जवाब देंगे । 

Web Title: Members of Hindu Jagran Manch clash with police in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे