मेकेदातु परियोजना: अन्नाद्रमुक ने कर्नाटक सरकार की निंदा की

By भाषा | Updated: June 19, 2021 16:10 IST2021-06-19T16:10:34+5:302021-06-19T16:10:34+5:30

Mekedatu project: AIADMK condemns Karnataka government | मेकेदातु परियोजना: अन्नाद्रमुक ने कर्नाटक सरकार की निंदा की

मेकेदातु परियोजना: अन्नाद्रमुक ने कर्नाटक सरकार की निंदा की

चेन्नई, 19 जून तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक ने कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध परियोजना को आगे बढ़ाने के कर्नाटक सरकार के ‘एकतरफा’ फैसले की आलोचना की। पार्टी ने तमिलनाडु सरकार से इस मुद्दे पर राज्य के अधिकार के साथ किसी भी तरह से समझौता नहीं करने की अपील की।

विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक के सह-संयोजक के पलानीस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की निंदा की। येदियुरप्पा ने कहा था कि केंद्र सरकार से जरूरी मंज़ूरी मिलने के बाद वह इस परियोजना पर आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के मेकेदातु परियोजना पर आगे बढ़ने की एकतरफा घोषणा ऐसे समय में बेहद निंदनीय है, जब ख़ास तौर पर अदालत की अवमानना का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।’’

शुक्रवार को येदियुरप्पा ने ट्वीट किया था कि मेकेदातु परियोजना का लक्ष्य पेयजल आपूर्ति का है और यह कर्नाटक के लिए बेहद अहम है।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने इस परियोजना पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी और कर्नाटक की दलीलों को मान लिया। इस संबंध में सभी मंज़ूरी मिलने के बाद जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।’’

पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु सरकार को कर्नाटक को इस प्रयास में आगे बढ़ने नहीं देना चाहिए और तमिलनाडु के किसानों की आजीविका की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mekedatu project: AIADMK condemns Karnataka government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे