मेकेदातु, महादयी और कृष्णा परियोजना विवाद सुलझाएंगे : बोम्मई

By भाषा | Updated: August 15, 2021 14:44 IST2021-08-15T14:44:49+5:302021-08-15T14:44:49+5:30

Mekedatu, Mahadayi and Krishna will resolve project dispute: Bommai | मेकेदातु, महादयी और कृष्णा परियोजना विवाद सुलझाएंगे : बोम्मई

मेकेदातु, महादयी और कृष्णा परियोजना विवाद सुलझाएंगे : बोम्मई

बेंगलुरु, 15 अगस्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि वह कावेरी नदी के पास मेकेदातु जलाशय, महादयी पेयजल परियोजना और ऊपरी कृष्णा परियोजना के तीसरे चरण समेत जल संबंधी सभी विवादों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बोम्मई ने बतौर मुख्यमंत्री फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ परेड मैदान से अपने पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा, ‘‘हमें 5.5 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए ऊपरी कृष्णा परियोजना के तीसरे चरण को पूरा करना होगा। यह हमारी प्राथमिकता है। हम इसकी पृष्ठभूमि से अवगत हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह मंजूरी लेने के बाद उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए गंभीर प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह दक्षिण कर्नाटक में कावेरी नदी पर विवादित मेकेदातु परियोजना और उत्तर में महादयी नदी पर कलासा बंडूरी परियोजना को पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष (अमृत वर्ष) के तहत 15 अगस्त 2023 तक इस कार्यक्रम को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप कई योजनाओं की भी घोषणा की।

अमृता ग्राम पंचायत योजना के तहत 750 गांवों में पानी, बिजली, बुनियादी ढांचे और डिजिटल पुस्तकालय की व्यवस्था होगी, 750 ग्राम पंचायतों में अमृत ग्रामीण आवास परियोजना और प्रत्येक को 30 लाख रुपये के कोष के साथ अमृता किसान उत्पादन समितियां स्थापित की जाएंगी। तीन साल में 225 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस तथ्य से अवगत हैं कि उनके पास केवल 20 महीने बचे हैं, जो कि वर्तमान कर्नाटक विधानसभा का शेष कार्यकाल है। बोम्मई ने कहा, ‘‘अगर मुझे यह सब हासिल करना है, तो मुझे लंबी अवधि और छोटी अवधि की योजना बनानी होगी। 20 महीनों में मैं जो कुछ भी हासिल कर सकता हूं, मैं उसे परिणाम-उन्मुख तरीके से करूंगा।’’

‘नव कर्नाटक’ की स्थापना का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक बड़ा बदलाव लाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mekedatu, Mahadayi and Krishna will resolve project dispute: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे