Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री इल्तिजा मुफ्ती ने भाजपा पर सीधे निशाने साधते हुए कहा कि उनके फोन को सरकार के द्वारा हैक करवाया गया है। उन्हें हैक का यह अलर्ट एप्पल के द्वारा मिला, जिसमें बताया गया कि उनके फोन को मर्सनरी स्पाइवेयर के तहत जासूसी की गई। इल्तिजा ने इस अलर्ट को पेगासस का नाम दिया। वहीं सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे भारत सरकार ने आलोचकों और राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए खरीदा और हथियार बनाया है। भाजपा बेशर्मी से महिलाओं की जासूसी सिर्फ इसलिए करती है क्योंकि हम उनकी बात मानने से इनकार करते हैं। आप कितना नीचे गिरोगे?
हालांकि, इल्तिजा मुफ्ती को मिले एप्पल की ओर से 'मर्सेनरी स्पाइवेयर' नोटिफिकेशन में उन्हें बताया गया कि जो आप कर रही हैं, उस पर नजर रखने के लिए आपको टारगेट किया गया। एप्पल ने उनसे निवेदन किया कि आप इसे गंभीर रूप से लें अन्यथा आपके मोबाइल की सुरक्षित जानकारी लीक हो जाएगी।
एप्पल के द्वारा मिले संदेश में उन्हें मर्सेनरी स्पाइवेयर होने की बात में ये भी बताया गया कि इसे डिटेक्ट करने के लिए एनएसओ ग्रुप द्वारा पेगासस के रूप में बनाया गया है। यह आम साइबर क्रिमिनल गतिविधि या इस तरह के हमले की तुलना में बहुत ज्यादा घातक है। इस अटैक के जरिए लाखों का नुकसान हो सकता है और यह कुछ लोगों पर ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इन दिनों इसका वैश्विक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया कि यह साल 2021 से हम लोगों को अलर्ट कर रहे हैं, जिसमें मर्सेनरी अटैक की बात सामने आई है। एप्पल ने भारत समेत 92 देशों के अपने यूजर्स को थ्रेट नोटिफिकेशन अप्रैल, 2024 को भेजा था। नोटिफिकेशन में चेतावनी दी गई थी कि यूजर्स को स्पाइवेयर हमलों के जरिए टारगेट किया जा सकता है। एप्पल ने आईफोन पर पैगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक को खतरा जताया है।
रिपोर्ट क्या कहती हैइस स्पाइवेयर के जरिए आप पत्रकारों की गतिविधि, नेताओं और राजनायिकों को निशाना बनाया जा सकता है। स्पाइवेयर के जरिए उनके संवेदनशील डाटा, किसी से आपका बात करना वो भी ट्रेस यहां तक कि कैमरे और माइक्रोफोन का इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है। एक तरह से आपके एप्पल फोन का पूरी तरह से एक्सेस किया जा सकता है।