मेघालय: कोयला खदान में फंसे खनिकों की तलाश जारी, कोल इंडिया से किया विशेष पंप भेजने का अनुरोध

By भाषा | Published: December 22, 2018 12:43 PM2018-12-22T12:43:28+5:302018-12-22T12:43:28+5:30

जिले के पुलिस अधीक्षक एस नोंगटिंगर ने कहा कि फिलहाल दो पंप पानी निकालने का काम कर रहे हैं, लेकिन इससे जल्स्तर में मामूली कमी आई है।

Meghalaya: seeking to send special pump to Coal India, continuing the search for miners trapped in coal mines | मेघालय: कोयला खदान में फंसे खनिकों की तलाश जारी, कोल इंडिया से किया विशेष पंप भेजने का अनुरोध

मेघालय: कोयला खदान में फंसे खनिकों की तलाश जारी, कोल इंडिया से किया विशेष पंप भेजने का अनुरोध

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शनिवार को कहा कि खदान में फंसे खनिकों को बचाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है।

इसके लिये राज्य सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड से उच्च ऊर्जा से संचालित सबमर्सिबल पंप मंगाए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के लुमथारी जिले में फंसे 15 खनिकों को बचाने के लिये कोल इंडिया लिमिटेड से विशेष पंप (उच्च ऊर्जा से संचालित सबमर्सिबल पंप) भेजने का लिखित अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा, "हमारे पास कम समय बचा है और मुझे उम्मीद है कि वे हमारी अनुरोध का जवाब देंगे, हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं।"

खनिक 13 दिसंबर को लुमथारी गांव के क्सान इलाके की एक अवैध खदान में पास की लितेन नदी का पानी भर जाने के बाद से उसमें फंसे हुए हैं।

शनिवार को बचाव अभियान का 10वां दिन है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के 100 कर्मचारी स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक एस नोंगटिंगर ने कहा कि फिलहाल दो पंप पानी निकालने का काम कर रहे हैं, लेकिन इससे जल्स्तर में मामूली कमी आई है।

उन्होंने कहा कि बीते नौ दिनों के दौरान हुए प्रयास इच्छा के अनुरूप नतीजे नहीं आने की वजह से नाकाम साबित हुए हैं और बचावकर्मी फंसे हुए खनिकों को जिंदा देखने के लिये किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।

Web Title: Meghalaya: seeking to send special pump to Coal India, continuing the search for miners trapped in coal mines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे