मेघालय के प्रदर्शनकारियों ने असम पुलिस के बंकर को पहुंचाया नुकसान

By भाषा | Updated: August 24, 2021 20:29 IST2021-08-24T20:29:42+5:302021-08-24T20:29:42+5:30

Meghalaya protesters damage Assam Police bunker | मेघालय के प्रदर्शनकारियों ने असम पुलिस के बंकर को पहुंचाया नुकसान

मेघालय के प्रदर्शनकारियों ने असम पुलिस के बंकर को पहुंचाया नुकसान

मेघालय और असम की सीमा पर मंगलवार को मेघालय के लोगों के एक समूह ने प्रदर्शन के दौरान असम पुलिस के बंकर को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया। असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों ही राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी इलाके में पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के पुलिस अधीक्षक ए बसुमतारी ने कहा कि असम पुलिस शिविर के एक कर्मी द्वारा पड़ोसी राज्य के एक व्यक्ति के साथ सोमवार रात एक जांच चौकी पर कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद सुबह उमलाफेर इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। अंतरराज्यीय सीमा पार करने पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं। ‘अभद्र व्यवहार’ के खिलाफ मेघालय के लोगों के एक समूह ने उमलाफेर में असम पुलिस शिविर का घेराव किया और कुछ ने शिविर के एक बंकर को नुक़सान पहुंचाया। पश्चिम कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मेघालय के पड़ोसी री भोई जिले के समकक्ष के साथ बातचीत की। स्थिति को सामान्य कर शांति बहाल की गई। बसुमतारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ यह गलतफहमी का परिणाम था। अब स्थिति शांतिपूर्ण है।’’ असम से अलग होकर 1972 में मेघालय का गठन हुआ था। दोनों राज्यों के बीच समस्या तब शुरू हुई जब मेघालय ने 1971 में असम पुनर्गठन अधिनियम को चुनौती दी, जिसने मिकिर हिल्स के ब्लॉक I और II या वर्तमान कार्बी आंगलोंग को असम को दे दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya protesters damage Assam Police bunker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Karbi