मेघालय विधानसभा चुनाव 2023ः 60 सीट, 375 प्रत्याशी और 27 फरवरी को चुनाव, एनपीपी, कांग्रेस और भाजपा में टक्कर, जानें समीकरण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2023 14:12 IST2023-02-11T14:11:55+5:302023-02-11T14:12:47+5:30
Meghalaya Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय बलों की 119 कंपनियां तैनात की गई हैं।

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
Meghalaya Assembly Elections 2023: मेघालय विधानसभा की 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के 47 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि वीपीपी और एचएसडीपी ने क्रमश: 18 और 11 प्रत्याशी उतारे हैं। सभी दल अपने स्तर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
खारकोंगोर ने नामांकन वापस लेने की अवधि पूरी होने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आज नाम वापस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद 375 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।’’ उन्होंने बताया कि नामांकन की जांच के दौरान चार प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया जिनमें एनपीपी के तीन और यूडीपी के दो उम्मीदवार शामिल हैं। मैदान में बचे 375 उम्मीदवारों में 339 पुरुष और 36 महिलाएं शामिल हैं।
विधानसभा चुनावों से पहले मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में इस सप्ताह की शुरूआत में हुई चुनाव पूर्व हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और तृणमूल कांग्रेस के कम से कम 31 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग ‘एक गिरोह का हिस्सा हैं’ जिन्होंने फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चरबतापारा गांव में मंगलवार की रात को हंगामा किया था। मेघालय की 60-सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती दो मार्च को होगी ।
पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया, ‘‘हमने 31 लोगों को गिरफ्तार किया है... तृणमूल कांग्रेस के 16 समर्थक और एनपीपी के 15 कार्यकर्ता शामिल हैं।’’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ. आर. खारकोंगोर ने बताया कि राज्य के कुल मतदान केन्द्रों में से 747 को ‘संवेदनशील’ और 399 ‘अति संवेदनशील’ चिन्हित किया गया है।