Meghalaya Assembly Elections 2023: टीएमसी को मेघालय में झटका, दो विधायक सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 12, 2023 08:39 PM2023-01-12T20:39:51+5:302023-01-12T20:40:56+5:30

Meghalaya Assembly Elections 2023: उत्तरी गारो हिल्स जिले में मेंदीपाथर के विधायक मार्थन संगमा और पश्चिम गारो हिल्स जिले में टिकरीकिल्ला का प्रतिनिधित्व करने वाले जिम्मी डी. संगमा ने सत्तारूढ़ खेमे में जाने से पहले विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

Meghalaya Assembly Elections 2023 Jolt TMC in Meghalaya two MLAs join ruling NPP | Meghalaya Assembly Elections 2023: टीएमसी को मेघालय में झटका, दो विधायक सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल

टीएमसी मुख्य विपक्षी दल बन गई थी।

Highlightsपिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीता था।कांग्रेस का दामन छोड़ टीएमसी में शामिल होने वाले 12 विधायकों में शामिल थे।टीएमसी मुख्य विपक्षी दल बन गई थी।

Meghalaya Assembly Elections 2023: मेघालय में विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को विधानसभा चुनाव से पहले झटका लगा, क्योंकि उसके दो विधायक बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल हो गए।

उत्तरी गारो हिल्स जिले में मेंदीपाथर के विधायक मार्थन संगमा और पश्चिम गारो हिल्स जिले में टिकरीकिल्ला का प्रतिनिधित्व करने वाले जिम्मी डी. संगमा ने सत्तारूढ़ खेमे में जाने से पहले विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। दोनों विधायकों ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीता था,लेकिन वह कांग्रेस का दामन छोड़ टीएमसी में शामिल होने वाले 12 विधायकों में शामिल थे।

इससे टीएमसी मुख्य विपक्षी दल बन गई थी। मौसिनराम के टीएमसी विधायक एच. एम. शांगपिलयांग दिसंबर में भाजपा में शामिल हो गए। दो और विधायकों के टीएमसी छोड़ने के बाद, 60 सदस्यीय सदन में पार्टी की ताकत घटकर नौ रह गई। दोनों विधायकों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कहा, “उनका शामिल होना हमारी विकास गाथा का संकेत है। हम बेहतर मेघालय के लिए काम करना जारी रखेंगे।” 

Web Title: Meghalaya Assembly Elections 2023 Jolt TMC in Meghalaya two MLAs join ruling NPP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे