गृह मंत्री अमित शाह और अमरिंदर सिंह के बीच कृषि कानूनों के संबंध में होने वाली बैठक टली
By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:35 IST2021-10-28T20:35:57+5:302021-10-28T20:35:57+5:30

गृह मंत्री अमित शाह और अमरिंदर सिंह के बीच कृषि कानूनों के संबंध में होने वाली बैठक टली
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच कृषि कानूनों के संबंध में होने वाली बैठक बृहस्पतिवार को टल गई।
सिंह के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शाह के गुजरात दौरे के लिए रवाना होने के चलते दोनों नेताओं के बीच बैठक टल गई।
माना जाता है कि सिंह केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के संभावित समाधान पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे।
सिंह ने बुधवार को यहां मीडिया से कहा था, ‘‘ कल मैं गृहमंत्री शाह से मिलने जा रहा हूं और मेरे साथ 25-30 लोग जायेंगे।’’
उन्होंने कहा था कि वह किसानों के मुद्दों पर केंद्रीय गृहमंत्री से तीन बार मिल चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।