मेरठ: कांग्रेस की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों का हंगामा

By भाषा | Updated: December 19, 2021 21:08 IST2021-12-19T21:08:15+5:302021-12-19T21:08:15+5:30

Meerut: Girls' ruckus in Congress' marathon running competition | मेरठ: कांग्रेस की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों का हंगामा

मेरठ: कांग्रेस की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों का हंगामा

मेरठ, 19 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांग्रेस ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत रविवार को मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की जिसके परिणाम को लेकर प्रतियोगियों द्वारा कथित तौर पर हंगामा किया गया, जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने तत्काल विजेता घोषित नहीं करने का फैसला किया।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि मैराथन की ड्रोन से वीडियोग्राफी हुई है और जो विजेता होगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने भाजपा की महिला नेताओं पर अव्यवस्था फैलाने का भी आरोप लगाया।

हालांकि, जिला कांग्रेस कमेटी ने शाम को विजेताओं के नामों की घोषणा की।

पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मैराथन दौड़ में जनपद के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों की 4500 छात्राओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया।

कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने बताया कि पांच किलोमीटर की बालिकाओं/महिलाओं की मैराथन दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम ,मेरठ से शुरू हुई और वहीं आकर समाप्त हुई।

कांग्रेस के समर्थन में यहां आए मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इस मौके पर लड़कियों से प्रियंका गांधी वाद्रा के अभियान से जुड़ने और मुहिम को सफल बनाने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meerut: Girls' ruckus in Congress' marathon running competition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे