असम में नाकेबंदी के चलते मिजोरम में चिकित्सा आपूर्ति बाधित : मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:58 IST2021-08-02T20:58:18+5:302021-08-02T20:58:18+5:30

Medical supplies disrupted in Mizoram due to blockade in Assam: Mizoram Health Minister | असम में नाकेबंदी के चलते मिजोरम में चिकित्सा आपूर्ति बाधित : मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री

असम में नाकेबंदी के चलते मिजोरम में चिकित्सा आपूर्ति बाधित : मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री

आइजोल, दो अगस्त मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. लालथंगलियाना ने सोमवार को केंद्र को पत्र लिखकर असम में ‘नाकेबंदी’ के चलते वहां से उनके राज्य में कोविड-19 परीक्षण किट समेत चिकित्सा आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने का आरोप लगाते हुए उससे इस कथित पाबंदी को हटाने के लिए दखल देने की अपील की।

लालथंगलियाना ने रविवार को भी ऐसा ही आरोप लगाया था लेकिन असम के अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि ऐसी कोई नाकेबंदी नहीं की गयी है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-306 पर मिजोरम जाने के प्रवेश मार्ग पर वैरेंगटे पर एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि 26 जुलाई से कोई भी वाहन असम से राज्य में नहीं आया।

उल्लेखनीय है कि उसी दिन पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी और सात लोगों की जान चली गयी थी एवं 50 से अधिक अन्य घायल हो गये थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग-306 मिजोरम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है एवं राज्य में ज्यादातर आपूर्ति इसी मार्ग से आती है।

लालथंगलियाना ने केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ मुझे यह जानकर बड़ी मायूसी हुई है कि कोविड-19 परीक्षण किट समेत चिकित्सा आपूर्ति बराक घाटी में नाकेबंदी के चलते हमारे राज्य में प्रवेश से रोक दी गयी है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ इससे उन मरीजों के लिए जरूरी दवाइयों की उपलब्धता बहुत प्रभावित हुई जो गंभीर स्थिति में हैं तथा जो कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ’’

उन्होंने दावा किया कि यहां तक कि ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन संयंत्र सामग्री और कोविड-19 परीक्षण किट को भी मिजोरम में आने नहीं दिया जा रहा है जबकि राज्य कोविड-19 में तीव्र वृद्धि से गुजर रहा है और यदि चिकित्सा आपूर्ति लंबे समय तक अवरूद्ध रहती है तो उसके सामने एक बड़ा स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है।

मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि मिजोरम में संचालन कर रहे गुवाहाटी के सभी ट्रांसपोर्टर को सीमा विवाद हिंसा के बाद से सुरक्षा चिंताओं के बहाने राज्य में मालों को नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे राज्य में मूलभूत दवाइयों, जीवन रक्षक औषधियों एवं कोविड-19 दवाइयों समेत किसी भी प्रकार के सामान की ढुलाई थम गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical supplies disrupted in Mizoram due to blockade in Assam: Mizoram Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे