मैसुरु में मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

By भाषा | Updated: August 25, 2021 20:13 IST2021-08-25T20:13:17+5:302021-08-25T20:13:17+5:30

Medical student gang-raped in Mysuru, CM orders inquiry | मैसुरु में मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

मैसुरु में मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

कर्नाटक के मैसुरु स्थित निजी चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्रा से शहर के बाहरी इलाके ललिताद्रीपुरा में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रा मंगलवार को अपने पुरुष मित्र के साथ वाहन पर पीछे बैठकर चामुंडा हिल्स की ओर जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने शुरुआत में उनसे पैसे की मांग की लेकिन जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो पीड़िता के दोस्त पर हमला किया और लड़की को खींचकर अपराध स्थल ले गए। पुलिस ने बताया कि पीड़िता अस्पताल में भर्ती है। उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मैसुरु के पुलिस आयुक्त डॉ.चंद्रगुप्त ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को दोषियों को पकड़ने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। बोम्मई ने कहा,‘‘बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मैंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि जो भी दोषी हो उनकी पहचान होनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’’ राज्य के गृहमंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले की जांच करने और सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। शुरुआती जानकारी के आधार पर मंत्री ने बताया कि अपराध में चार लोग संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि वह बृहस्पतिवार को मैसुरु जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical student gang-raped in Mysuru, CM orders inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे