MEA ने निलंबित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई शुरू की
By रुस्तम राणा | Updated: May 30, 2024 17:22 IST2024-05-30T17:11:38+5:302024-05-30T17:22:43+5:30
विदेश मंत्रालय ने उन्हें पहले ही एक शोकेस नोटिस जारी किया है और उन्हें जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनका राजनयिक पासपोर्ट क्यों न रद्द किया जाए।

MEA ने निलंबित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई शुरू की
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने निलंबित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने उन्हें पहले ही एक शोकेस नोटिस जारी किया है और उन्हें जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनका राजनयिक पासपोर्ट क्यों न रद्द किया जाए।
प्रज्वल रेवन्ना एक महीने पहले राजनयिक पासपोर्ट पर भारत से बाहर चले गए थे, एक दिन पहले ही उनका नाम यौन उत्पीड़न के कई मामलों में आया था। कर्नाटक सरकार ने आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया, लेकिन प्रज्वल देश से बाहर ही रहे। कर्नाटक सरकार की ओर से उनके राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने का अनुरोध किया गया, जिसके बाद प्रज्वल अब भारत लौट रहे हैं।
प्रज्वल आज आधी रात के बाद बेंगलुरु वापस लौटेंगे और 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने पेश होंगे। कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि अगर प्रज्वल की गिरफ्तारी जरूरी हुई तो उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया जा सकता है। गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने प्रज्वल द्वारा कथित यौन शोषण के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए हसन में विरोध मार्च निकाला।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रज्वल ने लुफ्थांसा एयरलाइंस से म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए एक फ्लाइट बुक की थी, जो गुरुवार दोपहर को म्यूनिख से रवाना होगी और 12.05 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। रिपोर्ट के अनुसार, प्रज्वल ने पिछले महीने में दो बार जर्मनी से फ्लाइट टिकट रद्द की थी।