लाइव न्यूज़ :

MCD's Mayoral elections: वोटिंग के दौरान कांग्रेस के वॉकआउट के बाद सिविक सेंटर में भारी हंगामा, आप-भाजपा के पार्षद आपस में भिड़े, मनोज तिवारी बोले...

By अनिल शर्मा | Updated: January 6, 2023 13:30 IST

चुनाव से पहले सिविक सेंटर में भाजपा और आप पार्षद आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। इसपर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सवाल उठाया कि क्या आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है?

Open in App
ठळक मुद्देआज दिल्ली में नए मेयर, डिप्टी मेयर और सदन के स्पीकर का चुनाव हो रहा है।मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्डों में जीत हासिल की।

नई दिल्लीः एमसीडी के मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले सिविक सेंटर में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर हंगामा किया गया। चुनाव से पहले सिविक सेंटर में भाजपा और आप पार्षद आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। इसपर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सवाल उठाया कि क्या आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है?

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव के बाद आज दिल्ली में नए मेयर, डिप्टी मेयर और सदन के स्पीकर का चुनाव होगा। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है।

वोटिंग के दौरान कांग्रेस के वॉकआउट करने के फैसले पर आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'वोटिंग के दौरान कांग्रेस के वॉकआउट से भाजपा को सीधा फायदा हो रहा है, खासकर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में।  सौरभ भारद्वाज और आतिशी दोनों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच फिक्स पहले से तय था।

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।

जाकिर नगर से कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश का उदाहरण देते हुए सौरभ ने कहा, "दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की सहमति के बिना नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य नियुक्त किया।"

सौरभ ने यहां तक कहा कि भाजपा दिल्ली के उपराज्यपाल के माध्यम से कांग्रेस द्वारा जीते गए मुस्लिम पार्षदों को पद आवंटित कर रही है ताकि वे कांग्रेस की स्थायी समिति के चुनाव में भाजपा की मदद कर सकें। हालांकि सौरभ भारद्वाज का दावा है कि उनकी पार्टी मेयर, और डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति में विजयी होगी। आम आदमी पार्टी को डर है कि भाजपा 274 मतों के साथ स्थायी समिति में टूट पैदा कर सकती है जिससे 250 निर्वाचित पार्षद ही मतदान करेंगे।

इसके साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति से मनोनीत किए गए 14 विधायक भी वोटिंग में हिस्सा लेंगे। मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए स्थायी समिति के सदस्य भी चुने जाएंगे। स्टैंडिंग कमेटी में छह पदों के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं। स्थायी समिति के लिए आम आदमी पार्टी ने अमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्थायी समिति के उम्मीदवार के रूप में उतारा है। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्डों में जीत हासिल की।

टॅग्स :आम आदमी पार्टीमनोज तिवारी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतये जीत है बिहारियों के अरदास की... बिहार के पांडव कमाल हैं, ये 5 दलों का गठबंधन अद्भुत

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें