एमसीडी में मेयर चुनाव के लिए बीजेपी पार्षदों को प्रलोभन दे रही है 'आप', बीजेपी का आरोप
By रुस्तम राणा | Updated: December 10, 2022 15:18 IST2022-12-10T15:08:43+5:302022-12-10T15:18:58+5:30
भाजपा ने दावा किया कि वार्ड नंबर 206 की पार्षद मोनिका पंथ ने दावे के सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्ड दिखाया। उन्होंने कहा कि पार्टी अब इस मुद्दे को लेकर सीसीटीवी फुटेज के साथ एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत करेगी। बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की 'एजेंट' शिखा गर्ग बीजेपी पार्षदों को लुभा रही हैं।

एमसीडी में मेयर चुनाव के लिए बीजेपी पार्षदों को प्रलोभन दे रही है 'आप', बीजेपी का आरोप
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव परिणाम के कुछ दिनों बाद अपने पार्षदों को लुभाने की कोशिश कर रही है। शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एमसीडी चुनाव जीतने वाली मेयर चुनाव के लिए उनके पार्षदों को प्रलोभन देने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में उन्होंने प्रेस वार्ता की।
वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा, 'सबसे पहले हमने एमसीडी चुनाव से पहले टिकट के बदले नकद घोटाले को देखा। अब जब उन्हें मनचाहा नंबर नहीं मिला है। उन्होंने 'प्रलोभन फॉर पार्षद' लॉन्च किया है। उन्होंने कांग्रेस के साथ भी यही कोशिश की। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के दो पार्षद आप में शामिल हो गए और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।
बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि वार्ड नंबर 206 की पार्षद मोनिका पंथ ने दावे के सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्ड दिखाया। उन्होंने कहा कि पार्टी अब इस मुद्दे को लेकर सीसीटीवी फुटेज के साथ एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत करेगी। बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की 'एजेंट' शिखा गर्ग बीजेपी पार्षदों को लुभा रही हैं।
खुराना ने कहा, “शिखा गर्ग ने मोनिका पंथ से कहा कि हम पंथ को क्षेत्र निधि और अन्य धन प्रदान करेंगे। हम सभी समझते हैं कि 'अन्य फंड्स' का क्या मतलब है। हमारे पास सबूत हैं और हम सीसीटीवी फुटेज एसीबी को सौंपेंगे।”
अरविंद केजरीवाल को चेतावनी, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा, “यह अरविंद केजरीवाल के लिए एक चेतावनी है। वे भाजपा के पार्षद हैं न कि आप के पार्षद जो बिक जाएंगे। भाजपा पार्षदों को लुभाने की कोशिश न करें। आप बिक सकती है, भाजपा बिक नहीं सकती।
Shri @Shehzad_Ind and Shri @HarishKhuranna are addressing a Press Conference. https://t.co/9ipugkFdgB
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 10, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 250 वार्ड वाली एमसीडी में 134 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने 104 सीटें जीतीं हैं और कांग्रेस सिर्फ नौ सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं।