आप नेता ने कहा इतिहास में कभी नहीं उठाया गया ऐसा कदम, एनडीएमसी में हंगामे के बाद AAP के 25 पार्षद निलंबित

By भाषा | Updated: September 24, 2019 06:22 IST2019-09-24T06:22:56+5:302019-09-24T06:22:56+5:30

सदन के नेता तिलक राज कटारिया के नेतृत्व में सत्तारूढ़ पार्टी ने केजरीवाल की ‘निंदा’ करने वाला प्रस्ताव पारित किया और आरोप लगाया कि वह अपने अभियान के जरिए डेंगू के मसले पर झूठ फैला रहे हैं।

Mayor Suspends25 AAP Members for 15 Days After Ruckus in NDMC House | आप नेता ने कहा इतिहास में कभी नहीं उठाया गया ऐसा कदम, एनडीएमसी में हंगामे के बाद AAP के 25 पार्षद निलंबित

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के मेयर ने सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी के पार्षदों के बीच कहासुनी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के 25 पार्षदों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया। भाजपा शासित एनडीएमसी में आप के पार्षद और सदन में विपक्ष के नेता सुरजीत सिंह पवार ने इसे ‘काला दिन’ बताया और दावा किया कि एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के इतिहास में ऐसा कदम कभी नहीं उठाया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ मैं एनडीएमसी में पार्किंग व्यवस्था में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना चाहता था और इसके लिए एक अल्पकालिक नोटिस दिया लेकिन मुझे बोलने की इजाजत नहीं दी गई।’’ उन्होंने दावा किया कि इसके बजाय भाजपा के सदस्यों ने डेंगू रोधी अभियान की अगुवाई करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने की कोशिश की। एमसीडी दिल्ली में डेंगू की रोकथाम करने में अक्षम साबित हुई है।’’

पवार ने कहा कि इस पर हंगामा हो गया और आप के कई सदस्य आसन के सामने आ गए। इसके बाद उन्हें और आप के अन्य पार्षदों को मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया। मेयर अवतार सिंह ने कहा कि सोमवार को सदन में मौजूद 25 पार्षदों को निलंबित किया गया है।

वहीं विपक्ष के नेता ने कहा कि 104 सदस्यीय सदन में आप के 31 पार्षद हैं। मेयर ने बाद में पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि आप के पार्षद सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे। इसलिए कार्रवाई की गई। उन्होंने संकेत दिया कि डेंगू के मुद्दे पर चर्चा के लिए अगले कुछ दिनों में सदन का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।

इससे पहले, सदन के नेता तिलक राज कटारिया के नेतृत्व में सत्तारूढ़ पार्टी ने केजरीवाल की ‘निंदा’ करने वाला प्रस्ताव पारित किया और आरोप लगाया कि वह अपने अभियान के जरिए डेंगू के मसले पर झूठ फैला रहे हैं।

Web Title: Mayor Suspends25 AAP Members for 15 Days After Ruckus in NDMC House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे