कानपुर देहात की घटना को लेकर भाजपा पर हमलवार हुईं मायावती, कहा- अपना जनविरोधी रवैया बदले सरकार

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 15, 2023 12:42 IST2023-02-15T12:41:27+5:302023-02-15T12:42:32+5:30

कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान मां-बेटी की मौत को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर हुईं।

Mayawati slams Uttar Pradesh Government over Kanpur Dehat Matter | कानपुर देहात की घटना को लेकर भाजपा पर हमलवार हुईं मायावती, कहा- अपना जनविरोधी रवैया बदले सरकार

(फाइल फोटो)

Highlightsमायावती ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की विज्ञापित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से ज्यादा चर्चा में है, ऐसे में प्रदेश का जनहितकारी भला कैसे संभव है।उन्होंने कहा कि सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले।

लखनऊ: कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान मां-बेटी की मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि यह घटना राज्य सरकार की विज्ञापित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से ज्यादा चर्चा में है, ऐसे में प्रदेश का जनहितकारी भला कैसे संभव है। 

बसपा नेता ने बुधवार को ट्वीट किया, "देश एवं खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी है, जो अति-दुखद एवं निन्दनीय है। सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले।" 

उन्होंने कहा,"कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई ज्यादती एवं आगजनी की घटना के दौरान झोपड़ी में रहने वाली मां-बेटी की मौत तथा 24 घण्टे बाद उनके शव उठने की घटना उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञापित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से ज्यादा चर्चा में है, ऐसे में उत्तर प्रदेश का जनहितकारी भला कैसे संभव है?" 

गौरतलब है कि सोमवार शाम को कानपुर देहात जिले में रूरा थानाक्षेत्र के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी।   

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Mayawati slams Uttar Pradesh Government over Kanpur Dehat Matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे