राहुल गांधी को BSP नेता जय प्रकाश ने बताया विदेशी, गुस्साई मायावती ने कर दी छुट्टी  

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 17, 2018 11:16 IST2018-07-17T11:16:08+5:302018-07-17T11:16:08+5:30

बीएसपी ने मायावती को सोमवार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किया और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

Mayawati removes party leader jai prakash singh who said Rahul can not be PM as his mother is a foreigner | राहुल गांधी को BSP नेता जय प्रकाश ने बताया विदेशी, गुस्साई मायावती ने कर दी छुट्टी  

राहुल गांधी को BSP नेता जय प्रकाश ने बताया विदेशी, गुस्साई मायावती ने कर दी छुट्टी  

लखनऊ, 17 जुलाईः उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने अपनी पार्टी के जय प्रकाश सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उनको राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया है। दरअसल, यह कार्रवाई मंगलवार को जय प्रकाश के उस बयान के बाद की गई है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को विदेश मूल का बताया था।

मायावती ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे बसपा राष्ट्रीय समन्वयक जय प्रकाश सिंह के बयान के बारे में पता चला जिसमें उन्होंने पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बात की और प्रतिद्वंद्वी दलों के नेतृत्व के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी भी की। यह उनकी व्यक्तिगत राय है। इससे पार्टी का कोई संबंध नहीं है। उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।' 

वहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और सदस्यों को आगाह किया है कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में जब तक पार्टी के गठबंधन की घोषणा नहीं की जाती है, तब तक बीएसपी के सदस्यों को किसी भी स्तर पर गठबंधन के बारे में कुछ भी बोलने से बचना चाहिए। 

आपको बता दें, बीएसपी ने मायावती को सोमवार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किया और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल अपने पिता की जगह मां पर गए। पिता देश के थे। उन पर जाते तो भला हो सकता था। इसलिए प्रधानमंत्री पद की एकमात्र विकल्प मायावती हैं। कर्नाटक में विपक्षी दलों के मंच पर सबसे बीच में मायावती थीं। उन्हें सभी दलों ने अपना नेता मान लिया है।

जय प्रकाश सिंह ने कहा कि मायावती का देश के प्रधानमंत्री बनने का सबसे सही समय है और सिर्फ वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दे सकती हैं। कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बाद वह पावरफुल पॉलिटिशियन के तौर पर उभरी हैं। वहीं एक मात्र ऐसी दबंग लीडर है जो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की चुनावी जीत को रोक सकती हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Mayawati removes party leader jai prakash singh who said Rahul can not be PM as his mother is a foreigner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे