मायावती ने जन्मदिन पर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस की राह पर चल रही है बीजेपी, राजनीतिक फायदे के लिए सत्ता का दुरुपयोग

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 15, 2020 09:59 IST2020-01-15T09:59:53+5:302020-01-15T09:59:53+5:30

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती का आज 64वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अर्थव्यवस्था, गरीबी, अशिक्षा और अराजकता को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज किया है।

Mayawati on birthday slams modi govt economic says BJP following Congress party | मायावती ने जन्मदिन पर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस की राह पर चल रही है बीजेपी, राजनीतिक फायदे के लिए सत्ता का दुरुपयोग

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsमायावती ने कहा कि मोदी राज में अर्थव्यवस्था बीमार है और 130 करोड़ लोगों के रोजाना रोजी-रोटी का संकट है। मायावती ने कहा, पूरे देश में अराजकता और तनाव का माहौल है।

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती का आज 64वां जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा है, बीजेपी की केंद्र सरकार भी कांग्रेस की नीतियों पर चल रही है। बीजेपी ने भी कांग्रेस की तरह जनहित के मुद्दों को नजर अंदाज कर दिया है। बीजेपी निजी स्वार्थ और राजनीतिक फायदे के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। मौजूदा सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश तनाव के माहौल है। जो राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है। 

मायावती ने कहा, पूरे देश में अराजकता और तनाव का माहौल है। बीजेपी की इन्हीं कमियों की वजह से कांग्रेस एंड कंपनी इसका फायदा उठा रही है। बसपा इन हालातों को लेकर काफी चिंतित है। 

मायावती ने कहा कि मोदी राज में अर्थव्यवस्था बीमार है और 130 करोड़ लोगों के रोजाना रोजी-रोटी का संकट है। केंद्र की नीतियों की वजह से देश में गरीबी है, अशिक्षा और तनाव का माहौल है।

मायावती ने कहा, बसपा अनुशासित और कैडर आधारित पार्टी है एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन में विश्वास रखती है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा,कांग्रेस और भाजपा झूठ की घिनौनी राजनीति कर रही है।

Web Title: Mayawati on birthday slams modi govt economic says BJP following Congress party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे