एयर स्ट्राइक: मायावती का तंज, पूछा- 'अमित शाह ने बताये 250 पर श्रेय लेने में आगे रहने वाले मोदी क्यों हैं चुप?'

By भाषा | Published: March 5, 2019 01:29 PM2019-03-05T13:29:56+5:302019-03-05T13:29:56+5:30

अमित शाह ने अहमदाबाद की एक जनसभा में कहा था भारत की ओर से हुई एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गये।

mayawati on air strike asks why narendra modi is silent on death numbers | एयर स्ट्राइक: मायावती का तंज, पूछा- 'अमित शाह ने बताये 250 पर श्रेय लेने में आगे रहने वाले मोदी क्यों हैं चुप?'

एयर स्ट्राइक: मायावती का तंज, पूछा- 'अमित शाह ने बताये 250 पर श्रेय लेने में आगे रहने वाले मोदी क्यों हैं चुप?'

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पाकिस्तान में 250 आतंकियों के मारे जाने के बयान के लिए मंगलवार को उन पर जमकर निशाना साधा।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं जबकि क्रेडिट (श्रेय) लेने के लिये हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुये हैं ... क्यों ?आतंकी मौत के घाट उतारे गये, अच्छी बात है परन्तु प्रधानमंत्री मोदी की लम्बी चुप्पी का रहस्य क्या है? 


उल्लेखनीय है कि शाह ने अहमदाबाद की एक जनसभा में कहा था कि सैन्यबल पाकिस्तान में गये और सर्जिकल स्ट्राइक की । उन्होंने हमारे सैनिकों की शहादत का बदला ले लिया । पुलवामा के बाद हर किसी ने सोचा कि कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होगी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने एयर स्ट्राइक करायी और इसमें 250 से अधिक आतंकवादी मारे गये ।

मायावती ने कहा कि गरीबों, मजदूरों, किसानों को विकास का सही लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा, 'वैसे तो 130 करोड़ भारतीय जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि को विकास का सही लाभ नहीं मिलने से देश चिन्तित है...फिर भी जीडीपी विकास दर पिछले 19 महीने के मुकाबले सबसे कम मात्र 6.6 प्रतिशत रहने पर अब चुनाव के समय में इस पर पीएम का जवाब व जुमलेबाजी क्या होगी ?'

 

Web Title: mayawati on air strike asks why narendra modi is silent on death numbers