मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को बनाया बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भतीजे को भी दी बड़ी जिम्मेदारी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: June 23, 2019 14:18 IST2019-06-23T14:18:17+5:302019-06-23T14:18:17+5:30

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की बैठक में कई अहम बदलाव किए गए हैं। पदों में चला मायावती का भाई-भतीजावाद।

Mayawati Meeting: Anand Kumar appointed as the Vice President of the party Akash Anand and Ramji Gautam to be the National Coordinator of BSP | मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को बनाया बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भतीजे को भी दी बड़ी जिम्मेदारी

मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को बनाया बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भतीजे को भी दी बड़ी जिम्मेदारी

Highlightsमायावती पार्टी संगठन को मजूबत करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने रविवार को कई बड़े बदलाव किए।पार्टी की इस बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति से लेकर लोकसभा बजट सत्र की भी चर्चा हुई।

लोकसभा चुनाव 2019 नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भी पार्टी संगठन में भाई-भतीजावाद शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई बैठक में कई अहम बदलाव किए गए। मायावती के भाई आनंद कुमार को एकबार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

मायावती के भतीजे आकाश आनंद को बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। उनके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम भी अब राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी संभालेंगे। दूसरी तरफ दानिश अली को पार्टी ने लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया है। इसके साथ ही जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव लोकसभा में बीएसपी के उपनेता होंगे जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र राज्यसभा में बीएसपी के नेता होंगे।

विवाद की वजह से आनंद को हटाया था

मायावती ने इससे पहले अपने भाई आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था, हालांकि उन्होंने तब ये भी कहा था कि वह विधायक, सांसद, मंत्री या मुख्यमंत्री पद नहीं लेंगे। लेकिन बाद में हुए विवाद की वजह से उन्होंने आनंद को पद से हटा दिया था।

आगरा रैली से हुई आकाश की लॉन्चिंग

आकाश आनंद बसपा प्रमुख मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे हैं और विदेश से पढ़ाई करके लौटे हैं। पिछले काफी समय में ऐसे कई मौके आए हैं, जब आकाश मायावती के साथ दिखाई दिए। हाल ही में जब मायावती के  जन्मदिन का कार्यक्रम हुआ, तब भी आकाश ही छाए रहे थे। यही कारण रहा कि आकाश को मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाने लगा।

बसपा प्रमुख मायावती की गैरमौजूदगी में उनके भतीजे आकाश आनंद ने आगरा में जनसभा की संबोधित किया। मायावती के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले उनके भतीजे आकाश को लॉन्च किया गया। आगरा में हर किसी की नजरें आकाश आनंद पर थीं। आकाश ने सबसे पहले जनसभा को संबोधित किया और लोगों के सामने अपनी बुआ मायावती के संदेश को पढ़ा।

आकाश को लॉन्च करने की पृष्ठभूमि

आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। लंदन से एमबीए करने वाले आकाश की बीएसपी की राजनीति में अचानक एंट्री नहीं हुई है। मायावती ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में सुनियोजित तरीके से उनको लॉन्च किया था। मेरठ सहित कुछ रैलियों में सार्वजनिक मंच से उन्हें पेश किया गया। तभी मायावती ने अपने काडर के बीच संदेश दे दिया था कि आने वाले दिनों में आकाश की पार्टी में भूमिका अहम हो सकती है।

महंगे कपड़ों के शौकीन आकाश

महंगे कपड़ों के शौकीन आकाश के बारे में कहा जाता है कि राजनीति में उनकी गहरी दिलचस्पी है। लंदन से उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। बसपा की बैठकों में वे बिना कुछ बोले मायावती को देखते और सुनते हैं। उनकी वजह से ही मायावती के कार्यक्रमों की अब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी होने लगी है। बिना नाम और पहचान के उनकी टीम सोशल मीडिया में भी एक्टिव हैं।

Web Title: Mayawati Meeting: Anand Kumar appointed as the Vice President of the party Akash Anand and Ramji Gautam to be the National Coordinator of BSP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे