लखनऊ: मायावती के गेस्ट हाउस की 9 दिन तक काटी गई बिजली, जानिए क्या है कारण?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 2, 2018 13:05 IST2018-04-02T12:02:28+5:302018-04-02T13:05:42+5:30
बसपा सुप्रीमो मायावती के गेस्ट हाउस में 9 दिन बाद बिजली नहीं आई है। बिजली विभाग के द्वारा उनके गेस्ट हाउस की लाइट काट दी गई थी।

लखनऊ: मायावती के गेस्ट हाउस की 9 दिन तक काटी गई बिजली, जानिए क्या है कारण?
लखनऊ(2 अप्रैल): बसपा सुप्रीमो मायावती के गेस्ट हाउस में 9 दिन बाद बिजली नहीं आई है। बिजली विभाग के द्वारा उनके गेस्ट हाउस की लाइट काट दी गई थी। ऐसा इस कारण से हुआ था क्योंकि उन्होंने करीब 1.67 करोड़ रुपए का बिजली का बिल नहीं भरा था। जब ये बिल भरा गया उसके बाद ही लाइट गेस्ट हाउस में वापस आई।
अमर उजाला की खबर के मुताबिक मायावती का द्वारा तीन बिजली कनेक्शन पर यह भुगतान किया है। एक कनेक्शन लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास का था तो दो कनेक्शन लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बीएसपी गेस्ट हाउस के थे। जहां बिल ना जमा होने के कारण 9 दिन तक रोशन नहीं हो पाई।
बकाया बिल का भुगतान करने के बाद करीब 9 दिन के बाद गेस्ट हाउस में रोशनी आई। खबर के अनुसार बसपा सुप्रिमों के आवास पर करीब 94,41,241 रुपए के बिजली के बिल का भुगतान करना बकाया था। लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन (लेसा) की तरफ से बिल बकाया और इस पर अल्टीमेटम भी दिया गया था। 27,99,768 और 45,69,719 रुपए के दो बिल गेस्ट हाउस पर बकाया थे। जिसके बाद 23 मार्च से मायावती के गेस्ट हाउस की बिजली काटी गई थी।
तीनों बकाया बिल की रकम को जोड़ने के बाद करीब 1.67 करोड़ रुपए बनते हैं। शुक्रवार को मायावती ने तीनों कनेक्शन के बकाया बिलों का भुगतान किया जिसके बाद ही फिर से निवास पर रोशनी हो पाई है।