लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगले साल के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए अखिलेश यादव द्वारा सुझाया गया 'पीडीए' फॉर्मूला वास्तव में 'परिवार, दल, गठबंधन' (परिवार, पार्टी और गठबंधन) के लिए है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगले साल के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए अखिलेश यादव द्वारा सुझाया गया 'पीडीए' फॉर्मूला वास्तव में 'परिवार, दल, गठबंधन' (परिवार, पार्टी और गठबंधन) के लिए है। इसके अलावा मायावती ने बलिया में हीटस्ट्रोक से होने वाली मौतों को लेकर भाजपा की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा, "यूपी में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी की आफत में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बिजली की जबरदस्त कमी ने लोगों का जीवन त्रस्त कर रखा है, जिससे बलिया व अन्य जिलों से मौत की खबरें अति-दुखद। सरकार बिजली व्यवस्था तुरन्त सुधारे तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती न करे।"