आगरा में घर के आगे खेल रही मासूम को मैक्स पिकअप ने रौंदा

By भाषा | Updated: July 10, 2021 22:24 IST2021-07-10T22:24:01+5:302021-07-10T22:24:01+5:30

Max Pickup trampled the innocent playing in front of the house in Agra | आगरा में घर के आगे खेल रही मासूम को मैक्स पिकअप ने रौंदा

आगरा में घर के आगे खेल रही मासूम को मैक्स पिकअप ने रौंदा

आगरा, 10 जुलाई आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में एक गांव में घर के सामने खेल रही डेढ़ साल बच्ची को एक वाहन कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

पुलिस ने बताया कि बरहन क्षेत्र के नगला जौहरी गांव में शनिवार सुबह सात बजे किसान प्रेम शंकर की डेढ़ वर्षीय बेटी स्वीटी घर के बाहर खेल रही थी तभी दूध लेकर जा रहे एक वाहन ने बच्ची को कुचल दिया और मौके से वाहन लेकर फरार हो गया ।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे के संबंध में अभी बच्ची के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

दूसरी ओर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के अन्तर्गत ग्राम शेरमउ में कथित रूप से विद्युत विभाग की लापरवाही से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी जबकि बहन बुरी तरह झुलस गयी ।

पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक जेई सहित छह कर्मचारियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है ।

पुलिस ने बताया कि मृत बच्चों की पहचान जीवन और आशु के रूप में की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Max Pickup trampled the innocent playing in front of the house in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे