मथुरा मंदिर मामला : हिंदू आस्था से जुड़ी वस्तुओं को विरूपित किये जाने या हटाने का आरोप

By भाषा | Updated: September 11, 2021 20:18 IST2021-09-11T20:18:10+5:302021-09-11T20:18:10+5:30

Mathura temple case: Allegations of defacement or removal of objects related to Hindu faith | मथुरा मंदिर मामला : हिंदू आस्था से जुड़ी वस्तुओं को विरूपित किये जाने या हटाने का आरोप

मथुरा मंदिर मामला : हिंदू आस्था से जुड़ी वस्तुओं को विरूपित किये जाने या हटाने का आरोप

मथुरा, 11 सितंबर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर मामले के याचिकाकर्ताओं ने हिंदू आस्था से जुड़ी कुछ वस्तुओं का वीडियो अदालत में जमा किया है और आरोप लगाया है कि इन्हें मस्जिद से या तो हटाया जा रहा है या विरूपित किया जा रहा है। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि मस्जिद भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर बनाई गई है।

याचिकाकर्ताओं - अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह और चार अन्य- ने यहां स्थित 13.37 एकड़ के कटरा केशव देव मंदिर परिसर से 17वीं सदी में बने शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने का अनुरोध किया है।

दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) की अदालत में याचिकाकर्ताओं ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि मस्जिद में ‘शेष नाग’, कमल और शंख के चिह्न मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन वस्तुओं को या तो हटाया जा रहा है या विरूपित किया जा रहा है।

महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 15 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से इन वस्तुओं के भौतिक सत्यापन का अनुरोध करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura temple case: Allegations of defacement or removal of objects related to Hindu faith

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे