मथुरा के जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों से अधिक पैसे लेने के मामले में जांच समिति गठित की

By भाषा | Updated: May 13, 2021 12:51 IST2021-05-13T12:51:16+5:302021-05-13T12:51:16+5:30

Mathura District Magistrate constitutes inquiry committee for taking more money from Kovid patients | मथुरा के जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों से अधिक पैसे लेने के मामले में जांच समिति गठित की

मथुरा के जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों से अधिक पैसे लेने के मामले में जांच समिति गठित की

मथुरा, 13 मई उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की एक महिला ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि निजी अस्पताल में उनके पति करीब एक पखवाड़े से भर्ती हैं लेकिन अस्पताल की ओर से प्रगति रिपोर्ट नहीं दी जा रही है, हालांकि इस दौरान बड़ी रकम ले ली गई है। इसके बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

निर्भी रस्तोगी ने शर्मा को लिखे पत्र में निजी क्षेत्र के एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों पर एक पखवाड़े में छह लाख रुपये लेने के बाद भी पति के इलाज एवं उनके स्वास्थ्य की प्रगति के बारे में कोई रिपोर्ट देने से इनकार करने का आरोप लगाया है।

ऊर्जा मंत्री ने इस पत्र को जिलाधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराने को कहा है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार शाम को इस मामले की जांच संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार की समिति को सौंप दी है।

गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व कई लोगों ने अकबरपुर गांव के समीप स्थित एक निजी कोविड अस्पताल के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए नियमों के विपरीत जाकर लाखों रुपये लिए जा रहे हैं और कोविड मृतकों के शवों के साथ छेड़छाड़ करने और अंग निकालने की आशंका भी व्यक्त की थी। इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

इसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच जैन एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक कुमार की समिति को ही सौंपी थी और जल्द रिपोर्ट देने को कहा था।

दीक्षा जैन ने कहा कि जल्द से जल्द जांच पूरी करके रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura District Magistrate constitutes inquiry committee for taking more money from Kovid patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे