मथुरा : फर्जी दरोगा बन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:57 IST2021-10-02T20:57:58+5:302021-10-02T20:57:58+5:30

Mathura: Accused of cheating by becoming a fake inspector arrested | मथुरा : फर्जी दरोगा बन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

मथुरा : फर्जी दरोगा बन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

मथुरा, दो अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा से पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय अधिवक्ता हेमंत कुमार भारद्वाज ने गिरफ्तार शख्स पर फर्जी उप निरीक्षक बन करीब छह लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस मामले में नौ सितंबर को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने शनिवार को बताया, भारद्वाज ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनके भाई राहुल की शादी गाजियाबाद निवासी श्वेता के साथ हुई थी और शादी के एक माह बाद ही पति-पत्नी का विवाद हो गया और श्वेता मायके चली गई।

उन्होंने बताया शिकायत के मुताबिक, ‘‘18 अगस्त को राहुल को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार बताया और जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।’’

शिकायत के मुताबिक कथित उपनीरिक्षक ने समझौते के लिए चार लाख रुपये मांगे जिसमें से भारद्वाज ने एक लाख रुपये बताए गए खाते में डाल दिए। उसी शाम वर्दी में कथित दरोगा पुलिस लाइंस के सामने पेट्रोल पंप पर मिला और एक लाख रुपये लिए बाद में साढ़े चार लाख रुपये और वसूले और इसके बाद फोन बंद कर दिया।

एसएसपी ने बताया, शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने फर्जी उपनिरीक्षक को पकड़ने के लिए टीम बनाई और शुक्रवार रात करीब 11 बजे एनसीसी तिराहे के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी जावेद अली के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की सेंट्रो कार से वर्दी, योगेंद्र कुमार नाम का नेमप्लेट, फर्जी मुहर आदि बरामद की गई है। उसके पास से 1,37,500 रुपये नकद मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Accused of cheating by becoming a fake inspector arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे